
बजाज ने पिछले महीने पल्सर रेंज की सबसे सस्ती बाइक प्लसर 125 नियॉन लांच की थी। जानकारी मिल रही हैं कि अब कंपनी एक और नई पल्सर लाने की तैयारी में है।इस नए वर्जन को प्लसर 125 नाम से बाजार में उतारा जाएगा। यह बाइक 125 सीसी वाली पल्सर का टॉप मॉडल होगी। नई बाइक कंपनी की डीलरशिप पर पहुंचने लगी है, जहां से इसकी कई तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं। बजाज इस नई बाइक को जल्द लांच कर सकता है। बजाज पल्सर 125 नियॉन के मुकाबले पल्सर 125 का लुक अलग है। सबसे बड़ा अंतर दोनों बाइक की सीट में है। नई बाइक में स्प्लिट सीट दी गई है, जबकि पल्सर 125 नियॉन में सिंगल सीट है। पल्सर 125 में टैंक श्राउड्स और बेली पैन दिए गए हैं, जो पल्सर 125 नियॉन में नहीं हैं। नई बाइक में क्रोम-फिनिश टैंक बैज है, जबकि 125 नियॉन में नियॉन कलर का बैज है। इसके अलावा पल्सर 125 में सेंटर पैनल पर कार्बन-फाइबर फिनिश और अलग ग्राफिक्स इसके लुक को पल्सर 125 नियॉन से अलग बनाते हैं। बजाज ने कुछ ऐसा ही पल्सर 150 रेंज वाली बाइक के साथ किया है। पल्सर 125 नियॉन की तरह पल्सर 150 नियॉन में भी अतिरिक्त बॉडी वर्क नहीं दिया गया है, जबकि उससे ज्यादा कीमत वाले स्टैंडर्ड पल्सर 150 मॉडल पर ये बॉडी वर्क हैं। 150सीसी वाली दोनों बाइक्स की कीमत में 13,760 रुपये का अंतर है।