
वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से शुक्रवार के कारोबारी दिन भारतीय बाजारों की शुरुआत आज अच्छी तेजी के साथ हुई है। मिड कैप शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। हालांकि स्मॉल कैप शेयर सुस्त नजर आ रहे है। बीएसई का मिड इंडेक्स 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई के तेल- गैस इंडेक्स में भी 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त दिख रही है। बैंकिंग शेयरों में खरीदारी लौटी है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 27000 के पार नजर आ रहा है। आज के कारोबार में ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों पर दबाव दिख रहा है। सेंसेक्स करीब 165 अंक की बढ़त के साथ 36800 के पार कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी करीब 40 अंक की बढ़त के साथ 10885 के आसपास कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में डिश टीवी, शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड, सीजी पावर, जेपी एसोसिएट्स, टेक महिंद्रा के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, ब्रिटानिया के शेयरों में तेजी का माहौल है। सेंसेक्स में सनफार्मा, आरकॉम, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, डीएलएफ, कॉक्स एंड किंग्स के शेयरों में मंदी का माहौल है। निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, सनफार्मा, यस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, बीपीसीएल के शेयरों में मंदी का माहौल है।