
देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने देश में अगली पीढ़ी की इंटरनैट सेवा आईपीवी 6 शुरू करने की घोषणा की है। बीएसएनएल ने कहा कि सभी मोबाइल और ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए इंटरनेट की इस अगली पीढ़ी को लाने के लिए निवेश किया गया है। आने वाले समय में ग्राहक घर और कार्यालय में कई उपकरणों का उपयोग करेंगे। इन सभी उपकरणों के लिए विशिष्ट एड्रैसिंग स्कीम की आवश्यकता होगी जिसके लिए आईपीवी 6 सही माध्यम है। यह सेवा बेंगलुरू में शुरू की गई है और अगले कुछ हफ्तों में देश भर के सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए ट्रिपल प्ले सेवा भी शुरू करने वाली है, जहां वीडियो मनोरंजन, म्यूजिक, इंटरनेट और असीमित वॉयस कॉल की सुविधा फाइबर और कॉपर ब्रॉडबैंड पर उपलब्ध होगी। इस सेवा को आंध्र प्रदेश सर्कल में पायलट आधार पर लांच किया जा रहा है और इसे साल के आखिर तक देश के अन्य हिस्सों में शुरू कर दिया जाएगा।