YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

लड़की वालों ने किया शादी से इंकार तो कॉन्स्टेबल ने दिया नौकरी से इस्तीफा

लड़की वालों ने किया शादी से इंकार तो कॉन्स्टेबल ने दिया नौकरी से इस्तीफा

लड़की वालों ने किया शादी से इंकार तो कॉन्स्टेबल ने दिया नौकरी से इस्तीफा
हैदराबाद । हैदराबाद के चारमिनार पुलिस स्टेशन में एक 29 वर्षीय पुलिस कॉन्स्टेबल ने कुछ दिनों पहले ही नौकरी से इस्तीफा देने का फैसला किया है। अपने लेटर में कॉन्स्टेबल ने बताया कि वह अपनी नौकरी को लेकर काफी व्यथित और अवसाद में है। दरअसल, शादी के लिए आए रिश्ते से लड़की वालों ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि कॉन्स्टेबल की नौकरी काफी लंबी होती है और प्रमोशन के अवसर भी काफी कम होते हैं।सिद्दांती प्रताप नाम के इस कॉन्स्टेबल ने 2014 में कॉन्स्टेबल के रूप में पुलिस विभाग जॉइन किया था। परंतु अब उसने हैदराबाद पुलिस कमिश्नर को अपना इस्तीफा भेज दिया। अपने पत्र में उन्होंने लिखा, 'मैंने इंजिनियरिंग में अपना ग्रैजुएशन पूरा किया था और पुलिस विभाग में शामिल होने की प्रबल इच्छा से मैंने नौकरी जॉइन की।'अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा, 'कुछ दिनों पहले एक लड़की वालों ने नौकरी के लंबे घंटे के चलते मुझे रिजेक्ट कर दिया। लड़की वालों का कहना था कि एक कॉन्स्टेबल की नौकरी काफी लंबी होती है, जो कि कभी-कभार 24 घंटे भी खिंच जाती है। उन्होंने अपने लेटर में यह भी लिखा कि कैसे उनकी नौकरी में ग्रोथ का चांस न होना भी इस्तीफा देने की एक वजह है। उन्होंने कहा कि सब-इंस्पेक्टर और एक हाई रैंक के अधिकारी को नौकरी में प्रमोशन और फायदा मिल जाता है, लेकिन कॉन्स्टेबल सालों तक उसी पद पर बना रहता है। अपने लेटर में सिद्दांती ने लिखा, 'मैंने अपने सीनियर कॉन्स्टेबलों को देखा है, जो 30- 40 साल तक नौकरी में बिना प्रमोशन के इस्तीफा दे चुके हैं। एसआई और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों को नौकरी में प्रमोशन और फायदे मिलते हैं लेकिन कॉन्स्टेबल के लिए प्रमोशन और दूसरे भत्ते की कोई सुविधा नहीं है।
 

Related Posts