YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

अब छात्र पे-टीएम से भी कर सकेंगे फीस जमा

अब छात्र पे-टीएम से भी कर सकेंगे फीस जमा

अब छात्र पे-टीएम से भी कर सकेंगे फीस जमा भोपाल। आरजीपीवी और उससे संबंद्ध कॉलेजों में पढ़ रहे करीब 4 लाख स्टूडेंट्स के पास अभी तक सिर्फ दो बैंकों के माध्यम से ही परीक्षा फीस सहित अन्य फीस का भुगतान करने की सुविधा थी। जिसके चलते स्टूडेंट्स को अतिरिक्त चार्ज का भी भुगतान करना पड़ता था, लेकिन अब यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को दो नए बैंकों एसबीआई और आईसीआईसीआई के साथ एमओयू किया है। जल्द ही ये दोनों बैंक ऑनलाइन पेमेंट गेट-वे विवि के पोर्टल से लिंक कर देंगे। खास बात यह है कि विवि प्रशासन जल्द ही पेटीएम से भी स्टूडेंट्स को फीस भुगतान की सुविधा देने जा रहा है। ऐसे में स्टूडेंट्स के पास फीस जमा करने का एक और विकल्प होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक सिटरस और पीएनबी के माध्यम से ही छात्र फीस का भुगतान कर रहे हैं। फीस भुगतान को लेकर आने वाली समस्याओं की शिकायत छात्रों और उनके अभिभावकों द्वारा विवि प्रशासन को लगातार की जा रही थीं, इसके बाद ही विवि ने यह निर्णय लिया है।
 

Related Posts