YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल वेस्ट

बाढ़ राहत की राशि नहीं मिलने से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन

बाढ़ राहत की राशि नहीं मिलने से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन

बाढ़ राहत की राशि नहीं मिलने से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन
- पूर्व मंत्री उमा शंकर गुप्ता के नेतृत्व में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन भोपाल । दक्षिण पश्चिम विधानसभा के क्षेत्रवासियों ने बाढ़ का मुआवजा दिये जाने को लेकर पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में दक्षिण पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी मण्डलों के भाजपा नेताओं, पार्षदों, कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय निवासी हजारों की संख्या में शामिल हुए।  श्री गुप्ता द्वारा जवाहर चौक स्थित 12 दफ्तर पहुँचकर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने आज अपने बंगले से लेकर 12 दफ्तर तक जनता के साथ पैदल मार्च किया। उन्होंने वहाँ पहुँचकर जनता को सम्बोधित किया। जनतो को सम्बोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कांग्रेस सरकार पर जमकर ठीकरा फोड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के मंत्री आपस में लड़ रहे हैं। लेकिन उनको जनता के सुख दुख से कोई लेना देना नहीं है। श्री गुप्ता ने बताया कि बाढ़ में जहां जानवर बह रहे हैं, वहीं कई मकान ढह गये हैं, परन्तु कमलनाथ सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।  उमाशंकर गुप्ता ने अधिकारियों से भी आव्हान करते हुए कहा कि जनता में आक्रोश फैल रहा है, आप काम नहीं कर पाओगे यदि जनता के साथ न्याय नहीं किया तो। उन्होंने आगे कहा कि हम आपको चैन से रहने नहीं देंंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार रहने पर जनता को तुरंत राहत देते थे, बाढ़ पीडि़तों को खाने के पैकेट मुहैया कराते थे, लेकिन वर्तमान सरकार मुआवजा नहीं दे रही है।  श्री गुप्ता ने कहा कि बाढ़ राहत का पैसा किसके घर में जा रहा है, गरीबों का हिस्से का हिसाब देना पड़ेगा। उन्होंने जनता से कहा कि मैं आपका धन्यवाद करता हूं कि आप अपने काम के लिए घरों से निकले। आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आधी रात को भी जरूरत पड़ी तो आपकी राहत के लिए हम आगे खड़े रहेंगे। श्री गुप्ता ने अंत में सरकार को 8 दिन का अल्टीमेटम देकर चेताते हुए कहा कि इन दिनों में बाढ़ पीडि़तों को राहत नहीं दी गयी तो आने वाले दिन में इससे ज्यादा बढ़ा प्रदर्शन होगा जिसकी जवाबदारी सरकार की होगी। श्री गुप्ता ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम जनता के कागजात को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर पार्षद शंकर मकोरिया, श्रीमती सरोज जैन, राजेश खटीक, रामदयाल प्रजापति, राकेश जोशी, राकेश  जैन, लिलेन्द्र मारण, संतोष सिमरोदिया, भेरूलाल बाघेला, विजय सिंह, लिखेश्वर लिल्हारे, चेतन सिंह, रामपाल समुद्रे, मंजू सराठे, आशा पारोचे, शोभा बाथम, श्वेता मालवीय, सुनील मालाधरे, नवीन विल्ले समेत कई सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन के दौरान शामिल रहे।

Related Posts