YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड रीजनल

ट्रंप ने रॉबर्ट ओ'ब्रायन को बनाया अमेरिका का नया एनएसए

ट्रंप ने रॉबर्ट ओ'ब्रायन को बनाया अमेरिका का नया एनएसए

ट्रंप ने रॉबर्ट ओ'ब्रायन को बनाया अमेरिका का नया एनएसए 
वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉन बॉल्टन को हटाए जाने के एक सप्ताह के बाद नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नई नियुक्ति की घोषणा की है। विदेश विभाग में बंधक मामलों के विशेष राजदूत रॉबर्ट सी.ओ'ब्रायन को इस पद के लिए चुना गया है। ओ'ब्रायन पेशे से वकील भी हैं और लॉस एंजेलिस में उनका लॉ फर्म भी है। उन्हें ट्रंप प्रशासन ने मई 2018 में बंधक मामलों का स्पेशल प्रेजिडेंशल एनवॉय चुना गया था और फिर एक साल बाद उन्हें राजदूत की रैंकिंग दे दी गई। ट्रंप ने ट्वीट किया, 'मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मैं रॉबर्ट सी.ओ'ब्रायन को हमारे नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नामित करूंगा। मैंने काफी समय तक उनके साथ कड़ी मेहनत की है। वह अच्छा काम करेंगे।' उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने बॉल्टन से यह कहते हुए इस्तीफा मांग लिया था कि कई मामलों में दोनों के राय एकदूसरे से नहीं मिलते। उन्होंने बॉल्टन से कहा था कि वाइट हाउस को अब उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं लिहाजा उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। बॉल्टन ने तुरंत पद से इस्तीफा दे दिया था। 

Related Posts