YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी रीजनल

बीएचईएल ने 100 फीसदी का लाभांश दिया

बीएचईएल ने 100 फीसदी का लाभांश दिया

बीएचईएल ने 100 फीसदी का लाभांश दिया
नई दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएचईएल ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए अपने शेयरधारकों को 100 प्रतिशत का लाभांश देने की घोषणा की। इससे पहले भेल ने 2018-19 के लिए 40 प्रतिशत का अंतरिम लाभांश दिया था। यह मूल्य के आधार पर 279 करोड़ रुपए बैठा था। हाल ही में हुई सालाना आम बैठक (एजीएम) में 60 प्रतिशत का अतिरिक्त अंतिम लाभांश देने की घोषणा की। भेल ने बयान में कहा ‎‎कि भेल के पिछले चार दशकों के लाभांश देने के अच्छे रिकॉर्ड को देखते हुए कुल 100 प्रतिशत का लाभांश देने की घोषणा की गई है। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नलिन सिंघल ने शेयरधारकों से कहा कि कंपनी ने कर पूर्व 2,058 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया जबकि 1,215 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया।

Related Posts