YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

दिल्ली बॉर्डर तक पहुंचे हजारों किसान, अलर्ट किसान घाट पर डालेंगे महाघेरा

दिल्ली बॉर्डर तक पहुंचे हजारों किसान, अलर्ट किसान घाट पर डालेंगे महाघेरा

दिल्ली बॉर्डर तक पहुंचे हजारों किसान, अलर्ट किसान घाट पर डालेंगे महाघेरा
नई दिल्ली । किसानों-मजदूरों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संगठन के नेतृत्व में हजारों किसान आज नोएडा से दिल्ली की कूच कर दिया। हजारों की संख्या ये किसान अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर मोदी सरकार के सामने रखने के लिए सहारनपुर से पैदल यात्रा करते हुए आ रहे हैं। नोएडा से दिल्ली की ओर कूच रहे किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने की तैयारी में है। हालांकि उसके पहले ही दिल्ली पुलिस ने पूरी तैयारी शुरू कर रखा है कि वह किसानों को दिल्ली जाने से रोक सकें। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली पुलिस ने अपने जवानों को तैनात कर दिए हैं। सीआरपीएफ के जवानों को भी यहां लगाया गया है। फ्लाई ओवर के ऊपर और नीचे सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात कर दिए गए हैं। इससे साफ जाहिर है कि दिल्ली पुलिस पूरी कोशिश करेगी दिल्ली की तरफ किसान ना बढ़ सके जबकि किसान नोएडा के ट्रांसपोर्ट नगर से शनिवार की सुबह दिल्ली कूच के लिए रवाना हुए हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस की तैयारी कहीं ना कहीं इशारा करती है कि किसानों के बीच माहौल तनावपूर्ण हो सकता है। पिछले साल किसानों और दिल्ली पुलिस के बीच टकराव हो चुका है। भारतीय किसान संगठन के उपाध्यक्ष राधे ठाकुर ने बताया कि सहारनपुर से दिल्ली के लिए निकली किसान-मजदूर यात्रा में हजारों किसान शामिल हैं। सहारनपुर से दिल्ली के किसान घाट तक पैदल यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में किसानों की हालत दयनीय है और किसान आर्थिक संकट से जूझ रहा है, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ रखे सो रही है। 
किसान संगठनों की प्रमुख मांगें
1. भारत के सभी किसानों के कर्जे पूरी तरह माफ हों
2. किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त मिले
3. किसान व मजदूरों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य मुफ्त
4. किसान-मजदूरों को 60 वर्ष की आयु के बाद 5,000 रुपये महीना पेंशन मिले
5. फसलों के दाम किसान प्रतिनिधियों की मौजूदगी में तय किए जाए
6. खेती कर रहे किसानों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर शहीद का दर्जा दिया जाए
7. किसान के साथ-साथ परिवार को दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिले
8. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट और एम्स की स्थापना हो
9. आवारा गोवंश पर प्रति गोवंश गोपालक को 300 रुपये प्रतिदिन मिलें
10. किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान ब्याज समेत जल्द किया जाए
11. समस्त दूषित नदियों को प्रदूषण मुक्त कराया जाए
12. भारत में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू हो


 

Related Posts