YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन साइंस & टेक्नोलॉजी रीजनल

हाट बाजार में आयोजित हुआ पोषण आहार कार्यक्रम

हाट बाजार में आयोजित हुआ पोषण आहार कार्यक्रम

हाट बाजार में आयोजित हुआ पोषण आहार कार्यक्रम 
कोतमा । महिला बाल विकास विभाग द्वारा 1 से 30 सितम्बर तक संचालित राष्ट्रीय पोषण माह के तहत हाट बाजार का आयोजन कोतमा मे 21 सितम्बर को किया गया इसके अंतर्गत वार्ड क्र. 01 मे आयोजित किया गया कुपोषण को दूर करने तथा जागरूकता लाने के लिए 8 से 6 वर्ष के बच्चो गर्भवती धात्री माताओ के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार हेतु विभिन्न विषयो पर आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है गर्भवती माताओ को गर्भधारण के दौरान अतिरिक्त पोषण की आवश्यकता होती है पोषण आहार के साथ-साथ हरे पत्तेदार सब्जियां फल प्रोटीन विटामिन युक्त भोजन करने को प्रेरित किया गया साप्ताहिक हाट बाजार मे उपस्थित लोगो को पोषण आहार बनाने की विधि के साथ साथ पोषक तत्वो के तहत्व को भी बताया गया पोषक प्रसाद का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सुपरवाईजर अमरेसिया बेग, सुषमा केवट, मोनिका जैन, शशि सोनी, नाहिद बनो, भारती तिवारी, मनोरमा गुप्ता, उषा त्रिपाठी, नाजरा बेगम, मालती केवट, सपना यादव, सुषमा सिंह, शांति अहिरवार, साहिदा बेगम, प्रिया चौधरी, सहित आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित थी।  
 

Related Posts