
भारतीय बल्लेबाजों को वापसी से नहीं रोक पाने से नोर्तजे निराश
रांची । दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नोर्तजे इस बात से निराश हैं कि उनके गेंदबाज भारतीय टीम को वापसी करने से नहीं रोक पाये जबकि एक समय भारतीय टीम ने 39 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिये थे। सीरीज में क्लीन स्वीप से बचने का प्रयास कर रहे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने तीन विकेट जल्दी लेकर अच्छी शुरुआत की पर रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने 185 रन की साझेदारी कर भारत को 224 रन तक के अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। इसके बाद खराब मौसम के कारण दिन का खेल नहीं हो पाया। नोर्तजे ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘पिछले टेस्ट की तरह हमने निश्चित तौर पर बेहतर प्रदर्शन किया। हमने पहले के मुकाबले बेहतर तरीके से मैच को नियंत्रित करने का प्रयास किया। दुर्भाग्य से हम एक और विकेट हासिल नहीं कर पाए। उनके चार विकेट हासिल करना अच्छा रहता।’
उन्होंने कहा, ‘एक या दो ओवर में हम हावी थे, बाद हमें हमने दोबारा वापसी की। शायद बीच में हम राह भटक गए लेकिन कुल मिलाकर सभी ने काफी अच्छा प्रयास किया।’ नोर्तजे ने कहा, ‘कुल मिलाकर गेंदबाजों का प्रयास काफी अच्छा रहा। सुबह थोड़ी मदद मिल रही थी, इसका अधिक से अधिक फायदा उठाने का प्रयास किया लेकिन एक या दो ओवर हमारे पक्ष में नहीं रहे।’