
10वें खिताब के लिए उतरेंगे फेडरर
बासेल । स्विटजरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर जब बासेल में अपने 10वें खिताब के लिए उतरेंगे। इस मैच के साथ ही फेडरर अपने करियर का 1500वां मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी फेडरर करियर का शुरुआती मुकाबला जर्मनी के क्वालीफायर पीटर गोजोविक से होगा। फेडरर ने अब तक के अपने करियर में इस खिलाड़ी को दो बार हराया है। फेडरर ने कहा, ‘‘मुझे तैयारियों में तेजी लानी पड़ी क्योंकि मुझे सोमवार से शुरुआत करनी थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं पहले ही शुक्रवार और शनिवार को बासेल में अभ्यास कर चुका हूं। उम्मीद करता हूं कि मैं अच्छी शुरुआत करूंगा और इंडोर सत्र मेरे लिए शानदार रहेगा।’’ फेडरर पिछली 12 बार से इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच रहे हैं।