YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड नेशन स्पोर्ट्स रीजनल

भारत के लक्ष्य ने सारलोरलक्स ओपन जीता

भारत के लक्ष्य ने सारलोरलक्स ओपन जीता

भारत के लक्ष्य ने सारलोरलक्स ओपन जीता
सारब्रकेन । भारत के युवा  खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने यहां सारलोरलक्स ओपन बैडमिंटन खिताब जीता है। लक्ष्य ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में चीन के वेंग होंग यांग को हराकर लगातार दूसरी बार बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 100 खिताब अपने नाम किया। तकरीबन एक घंटे तक चले मुकाबले में वेंग ने 21-18 21-16 से जीत दर्ज की। इस जीत से लक्ष्य का बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष 50 में आना तय है जो मंगलवार को जारी होगी। इसी के साथ ही लक्ष्य ने इस सत्र में लगातार तीसरा एकल खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने इस सत्र में बेल्जियन अंतरराष्ट्रीय चैलेंज और डच ओपन सुपर टूर समेत 100 ट्राफियां जीती हैं। विश्व रैंकिंग में 51वें स्थान पर कायम लक्ष्य ने जूनियर स्तर पर एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप के अलावा युवा ओलंपिक में रजत और विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता है। 18 साल के लक्ष्य के अब दो अंतरराष्ट्रीय चैलेंज प्रतियोगिताओं - 13 से 16 नवंबर तक आयरिश ओपन और 21 से 24 नवंबर तक स्काटिश ओपन - में भाग लेने की उम्मीद है जिसके बाद वह 26 नवंबर से एक दिसंबर तक सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 में शिरकत करेंगे।

Related Posts