YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू, सिसोदिया बोले पराली से बढ़ा प्रदूषण, ठीकरा दिल्ली पर न फोड़ें

दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू, सिसोदिया बोले पराली से बढ़ा प्रदूषण, ठीकरा दिल्ली पर न फोड़ें

दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू, सिसोदिया बोले पराली से बढ़ा प्रदूषण, ठीकरा दिल्ली पर न फोड़ें
नई दिल्ली । दिल्ली में प्रदूषण की मार के बीच सोमवार से ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू हो गया है। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह समस्या केवल दिल्ली की नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत की है और हम पराली जलना तो नहीं रोक सकते, लेकिन बाकी कोशिश कर रहे हैं। प्रदूषण से निपटने के पहले से कदम क्यों नहीं उठाए जाते? इसका जवाब देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रदूषण के स्तर के तहत के अनुरुप ही प्रदूषण से बचाव के उपाय किए जाते हैं। 
सिसोदिया ने कहा ऑड-ईवन फॉर्मूला गंभीर परिस्थितियों में अपनाया जाता है और फिलहाल हालात बेहद गंभीर हैं, इसलिए दिल्ली में ऑड-ईवन लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहनों की संख्या बहुत ज्यादा है। इसलिए जमीनी हकीकत को भी ध्यान में रखना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर दोपहिया वाहनों पर भी पाबंदी लगा दी गई तो दिल्ली एक तरह से रुक जाएगी, जो नहीं किया जा सकता। ऑड-ईवन फॉर्मूले पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रदूषण पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह राजनीति के केंद्र में होना चाहिए। 
उन्होंने कहा हम लगातार कोशिश करते रहे हैं और 20 दिन पहले तक दिल्ली का प्रदूषण बेहद कम था। सिसोदिया ने कहा कि पराली का धुआं आते ही इसका ठीकरा दिल्ली पर थोपना सही नहीं है। सिसोदिया ने यह भी कहा कि पिछली बार सीएनजी के स्टिकर लगाकर गलत तरीके से इस्तेमाल किए गए, इसलिए इस बार सीएनजी वाहनों को ऑड-ईवन के दायरे में लाया गया है।

Related Posts