YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

40 से कम उम्र के लोगों को भी लिवर की बीमारी

40 से कम उम्र के लोगों को भी लिवर की बीमारी

40 से कम उम्र के लोगों को भी लिवर की बीमारी 
नई दिल्ली । मोटापा, शराब का ज्यादा सेवन और लिवर में इंफेक्शन के कारण देश के अंदर लिवर से जुड़ी बीमारियां बढ़ती जा रही हैं। दरअसल, एसआरएल की देशभर की लैब्स में 2015 से 2017 के बीच 4 लाख 24 हजार लोगों पर यह जांच की गई। जांच में 4 मानक एजीपीटी, एसजीओटी, एएलपी व बाइलीरूबिन और टोटल प्रोटीन और एल्बुमिन के विश्लेषण के आधार पर यह परिणाम सामने आए हैं। विशेषज्ञों ने बताया कि ‘लिवर का रोग अब बड़ी उम्र तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि 40 से कम उम्र के लोग भी लिवर की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। हालांकि लिवर की बीमारी के लक्षण तब तक साफ नहीं दिखाई देते, जब तक कि रोग अपनी अडवान्स्ड स्टेड में न पहुंच जाए। ऐसे में जल्द से जल्द रोग का निदान होना बहुत जरूरी है।’ डॉ दास ने बताया कि, ‘लिवर एक संवेदनशील अंग है और जब तक इसकी बीमारी के लक्षण दिखाई देते हैं, तब तक रोग बहुत आगे बढ़ चुका होता है। इसलिए नियमित रूप से स्वास्थ्य-जांच करवाते रहना जरूरी है, ताकि बीमारी का निदान जल्द से जल्द हो जाए और समय पर इलाज शुरू किया जा सके।’डब्ल्यूएचओ के अनुसार लिवर रोग कई देशों में मृत्यु का सबसे बड़ा कारण है। इस लिहाज से भारत 10वें नंबर पर है। जानकारी के अनुसार हर साल भारत में लिवर सिरॉरिस के 10 लाख नए मामलों का इलाज किया जाता है। इस तरह साल दर साल भारत में लिवर रोगों के मामलों में होने वाली मौतों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 

Related Posts