YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी रीजनल

शेयर बाजार तेजी के साथ खुला

शेयर बाजार तेजी के साथ खुला

शेयर बाजार तेजी के साथ खुला 
मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुला है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 144 अंकों बढ़त के साथ 40,445.67 पर खुला, वहीं  निफ्टी 33 अंक उछलकर 11,974.60 पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयर सात फीसदी ऊपर आये। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 54 अंक ऊपर 40, 355के स्तर पर और निफ्टी 1.95 अंक ऊपर 11,943.25 पर कारोबार करता देखा गया। शुरुआती आधे घंटे के दौरान ही यस बैंक के शेयर (5.37 फीसदी) ऊपर आये। इसके अलावा टाटा मोटर्स,  वेदांता, हीरो मोटोकॉर्प और एसबीआई के शेयरों में तेजी आईहैं। वहीं , कोटक महिंद्रा, टीसीएस, सन फार्म, एचयूएल और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
निफ्टी की बात की जाए तो यस बैंक, टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डी, हिंडाल्को और ग्रासिम के शेयरों को लाभ हुआ। वहीं जी लिमिटेड, कोटक बैंक, कोल इंडिया, टीसीएस और टाइटन के शेयरों में बिकवाली देखी गयी। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 137 अंक की बढ़त के साथ 40,302 अंकों के नए रेकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच आई टी,  धातु और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लाभ से बाजार में तेजी आई। दिनभर के कारोबार के दौरान बाजार एक समय 40,483 अंक के स्तर तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी 50.70 अंक की बढ़त के साथ 11,941 अंक पर बंद हुआ था।

Related Posts