YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन नार्थ

आंतकियों के निशाने पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मुर्मू, आतंकियों की बैठक

आंतकियों के निशाने पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मुर्मू, आतंकियों की बैठक

आंतकियों के निशाने पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मुर्मू, आतंकियों की बैठक
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के निशाने पर हैं। भारतीय खुफिया एजेंसियों के मुताबिक मुज़फ़्फ़राबाद में हुई आतंकी तंजीमों की मीटिंग में उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू को निशाना बनाने की बड़ी साजिश रची गई है। सूत्रों के मुताबिक जमा-उल-हक मदरसे में 29 अक्टूबर को जैश ने मीटिंग बुलाई थी, इसमें सभी तंजीमों के कमांडर शामिल हुए थे जिसमें उन्हें आदेश दिया गया कि जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मुर्मू पर हमला करें। खबरों क मुताबिक हाल ही में ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चुनावों में जीते उम्मीदवार भी आतंकियों के निशाने पर हैं। आतंकी जिआ-उल-रहमान मीर इस साजिश को लीड कर रहा है। उपराज्यपाल मुर्मू के अलावा लश्कर और हिजबुल के आतंकियों की हिट लिस्ट में भाजपा जम्मू-कश्मीर के कई बड़े नेता भी शामिल हैं। वहीं पीओके में हुई बैठक में फिदायीन हमले के लिए आतंकियों को प्रेरित करने और ज़्यादा से ज़्यादा हमले को अंजाम देने के निर्देश जारी किए गए। बहावलपुर के मरकज़ उस्मान ओ अली में भी जैश ने ट्रेंड फ़िदायीनों की मीटिंग बुलाई थी।

Related Posts