YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल नार्थ

(जयपुर) सर्वजाति विवाह सम्मेलन समाजोउत्थान का सार्थक तरीका-गहलोत

(जयपुर) सर्वजाति विवाह सम्मेलन समाजोउत्थान का सार्थक तरीका-गहलोत

(जयपुर) सर्वजाति विवाह सम्मेलन समाजोउत्थान का सार्थक तरीका-गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अलवर के थानागाजी के अंसारी गांव में सर्वजातीय विवाह सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि सर्वसमाजोउत्थान का उत्तम तरीका सामूहिक विवाह सम्मेलन से बढियां और कोई नहीं हो सकता। विवाह सम्मेलन में भाग ले रहे 140 जोड़ो की शादी कराने वाले आयोजकों की भूरिू भूरिू प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के विकास की अग्रणी राह दिखाने के साथ ही उक्त ट्रस्ट व्यक्तित्व शादी करने वाले जोडो के आर्शीवाद से प्रेरणा मिलती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी पिछली सरकार ने ही समाज कल्याण विभाग और सरकार के द्वारा एक गरीब की बच्ची की शादी के लिए 21 हजार रूपये की राशि तय की थी इस बार भी बच्चियों की शादी में सरकार प्रोत्साहान राशि दे रही है इसके साथ ही समाज के हर वर्ग हर उम्र के लोगों के लिए सरकार कुछ ना कुछ कर रही है इस मौके पर उन्होने वृद्धा, विधवा स्कूली छात्राओं के वजीफे और निशुल्क दवा के साथ पशुओं का निशुल्क उपचार सरकार करा रही है की बात कहने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी की राजनीति पर तंज कसा कहा कि केन्द्र सरकार और पिछली भाजपा सरकार के शासन से समाज में बिखराव की स्थिति बन गई है प्रधानमंत्री मोदी के अदूर दृष्टिकोण के कारण नोटबंदी, जीएसटी ने व्यापार खत्म कर दिया और किसानों को कर्ज तले दबने पर मजबूर कर दिया है बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार को खत्म करने के नाम पर सत्ता में पहुंची मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी देश भय भूख भ्रष्टाचार की भेंट चढ रहा है और धरातलीय विकास से लेकर समाजोउत्थान का दूर दूर तक नामोनिशान नहीं दिख रहा है कांग्रेस के जन्म से ही कांग्रेसी नेताओं ने सर्वसमाजोउत्थान की जो राह दिखाई थी उस पर मेरी सरकार पूर्णरूप से चल रही है ऐसे आयोजनों को सरकार का पूणर्् समर्थन मिलता है।

Related Posts