YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

पेट्रोल की कीमतें बढ़ीं, डीजल से राहत

पेट्रोल की कीमतें बढ़ीं, डीजल से राहत

पेट्रोल की कीमतें बढ़ीं, डीजल से राहत
पिछले सप्ताह तेल की कीमतों में मिली राहत के बाद इस हफ्ते तेल की कीमतें बढ़ती ही जा रहे हैं। सोमवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी देखी गई है। लेकिन डीजल के दामों में राहत मिली है। देश के मेट्रो शहरों में पेट्रोल में 15 से 16 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं डीजल में छह पैसों की कटौती की गई है। सोमवार 11 नवंबर को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव आ गया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे के इजाफे के बाद कीमत 73.20 रुपए प्रति लीटर है। इसी तरह डीजल की कीमतों में 6 पैसे की गिरावट के साथ कीमत 65.85 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 15 पैसे बढ़कर 78.87 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम छह पैसे घटकर 69.07 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं। ऐसे ही कोलकाता में भी पेट्रोल के दामों में वृद्धि हुई है। पेट्रोल के दाम 15 पैसे बढ़कर 75.91 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम छह पैसे घटकर 68.26 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। इसी तरह चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत 16 पैसे बढ़कर 76.09 रुपए प्रति लीटर और डीजल सात पैसे घटकर 69.61 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

Related Posts