YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल वेस्ट

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाय) कार्ड धारकों का इलाज अब मध्य रेल के नामांकित अस्पताल में 

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाय) कार्ड धारकों का इलाज अब मध्य रेल के नामांकित अस्पताल में 

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाय) कार्ड धारकों का इलाज अब मध्य रेल के नामांकित अस्पताल में 
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाय) लाभार्थी धारक को ई-कार्ड मिलता है, वह देश के किसी भी स्थान पर स्थित योजना के सूचीबद्ध अस्पताल में सेवा का लाभ ले सकता  है। कवरेज में शामिल हैं :
• 3 दिन पूर्व अस्पताल में भर्ती और 15 दिन बाद अस्पताल में भर्ती का खर्च। • सभी संबंधित लागतों जैसे OT (ऑपरेशन थिएटर) खर्चों के साथ लगभग 1400 प्रक्रियाओं का ध्यान में रखते हुए खर्च रखा जाता है। • पीएमजेएवाय ने सरकारी और निजी अस्पतालों में 1,350 से अधिक मेडिकल पैकेजों के लिए कवरेज का विस्तार किया है। • यह रु .5 लाख/परिवार/वर्ष का कवरेज प्रदान करता है।
मध्य रेल में छह अस्पतालों को पीएमजेएवाय के तहत सूचीबद्ध किया गया है। जो निम्नवत हैं-
1) जोनल अस्पताल (डॉ. बी.आर. अम्बेडकर मेमोरियल अस्पताल, भायखला, मुंबई), 2) मंडल रेलवे अस्पताल, कल्याण, 3) मंडल रेलवे अस्पताल, पुणे, 4) मंडल रेलवे अस्पताल, सोलापुर, 5) मंडल रेलवे अस्पताल, भुसावल,
6) मंडल रेलवे अस्पताल, नागपुर।
यदि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाय) ई-कार्ड धारक कोई भी व्यक्ति इनमे से किसी भी रेलवे अस्पताल में आता है तो उसे आवश्यक द्वितीय अथवा तृतीय मुफ्त प्रति वर्ष, प्रति परिवार अधिकतम रुपया. 5 लाख की स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान की जाएगी।

Related Posts