YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

एयरटेल का वोडा आइडिया को फाइबर कारोबार में शामिल होने प्रस्ताव

एयरटेल का वोडा आइडिया को फाइबर कारोबार में शामिल होने प्रस्ताव

 भारत की प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल वोडाफोन आइडिया के साथ चल रही संयुक्त स्वामित्व वाली टावर कंपनी इंडस टावर्स की तरह ही उसके साथ फाइबर कारोबार में जॉइंट वेंचर बनाने के लिए भी बातचीत कर रही है। कंपनी के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा कि वोडाफोन आइडिया ने उनके प्रस्ताव को लेकर गर्मजोशी दिखाई है। मित्तल ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान ईटी से कहा ‎कि हमने न्योता दिया है। हमने टावर कारोबार में ऐसा किया था, जब हमने इंडस टावर्स चालू की थी। हमने उसी तरह वोडाफोन आइडिया को फाइबर कंपनी में शामिल होने का न्योता दिया है। यह दो मेंबर वाला जॉइंट वेंचर होगा। हम अपनी फाइबर कंपनी शुरू कर रहे हैं। अगर वोडाफोन आइडिया अपने फाइबर ऐसेट्स को इसमें मिलाती है तो उसे समुचित हिस्सेदारी मिलेगी। भारती एयरटेल 2.46 लाख किलोमीटर के अपने फाइबर ऐसेट्स के लिए टेलीसोनिक नेटवर्क्स लिमिटेड नाम से एक कंपनी शुरू कर रही है। मित्तल ने कहा ‎कि उनके पास बहुत फाइबर ऐसेट्स हैं। हमारे पास भी बहुत फाइबर ऐसेट्स हैं। अगर हम दोनों अपने फाइबर ऐसेट्स को मिला दें तो उससे हमारे पास बहुत फाइबर ऐसेट्स हो जाएंगे। हो सकता है कि कई जगह इसमें ओवरलैप की स्थिति बने। लेकिन इससे हम दोनों की कपैसिटी 25 फीसदी बढ़ जाएगी और नए रूट्स हासिल होंगे जो अभी हमारे पास नहीं हैं। भ‎विष्य के लिए बनने वाले सभी ऐसेट्स एक जैसे होंगे इसलिए हमें पैसे की बर्बादी बंद कर देना चाहिए।

Related Posts