YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के लिए कमेटी गठित, तीनों दलों के 5-5 नेता होंगे शामिल: पवार

 कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के लिए कमेटी गठित, तीनों दलों के 5-5 नेता होंगे शामिल: पवार

 कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के लिए कमेटी गठित, तीनों दलों के 5-5 नेता होंगे शामिल: पवार
 महाराष्ट्र में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के बीच सरकार गठन को लेकर नई बात सामने आई है। खबर है कि राज्य में सरकार के गठन को लेकर तीनों ही राजनीतिक दलों के पांच-पांच सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया गया है, जो गठबंधन सरकार का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तय करेगी। राकांपा नेता अजित पवार ने बताया कि राज्य में राष्ट्रपति शासन के बाद राकांपा की क्या भूमिका होगी इस बारे में शरद पवार ने दिशा निर्देश दिए हैं। कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना की 5-5 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है। जो कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को अंतिम रुप देगी। अजित पवार, जयंत पाटिल, धनंजय मुंडे, नवाब मलिक और छगन भुजबल राकांपा की तरफ से इस कमेटी के सदस्य होंगे। 
अजित पवार ने कहा कि हमारे और कांग्रेस के बीच में तो बहुत जल्दी निर्णय ले लिया जाएगा। जबकि, कांग्रेस की ओर से कमेटी में बालासाहेब थोरात, अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, विजय वड्डेटीवार और माणिकराव ठाकरे शामिल किए गए हैं। अजित पवार ने कहा आज हमारे जितने भी विधायक बैठक में शामिल हुए उन सभी का कहना था कि राज्य में जल्दी से सरकार का गठन किया जाना चाहिए, यहां तक की मेरा खुद का कहना है कि नया साल शुरू होने से पहले महाराष्ट्र में सरकार बननी चाहिए। अजित पवार ने कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर जहां तक शिवसेना का सवाल है, तो हम पहले अपने गठबंधन के साथी कांग्रेस से इस बारे में पूछेंगे, क्योंकि कांग्रेस और हमारा एक ही घोषणापत्र था। शिवसेना का घोषणा पत्र अलग था। तो हमें पहले कांग्रेस के साथ समझदारी बनानी है, इसके बाद हम शिवसेना के साथ भी बातचीत करेंगे। 


 

Related Posts