
आईआरसीटीसी के शेयरों की कीमत में तीन गुना वृद्धि, निवेशक मालामाल
शेयर बाजार में आईआरसीटीसी का शेयर दिन दूनी रात चौगुनी गति से तरक्की कर रहा है। 320 रुपए में जारी होने वाला शेयर आज की तारीख में तीन गुना बढ़कर 969 रुपए पर पहुंच गया है। इससे निवेशकों की पूंजी भी तीन गुना बढ़ गई है। दूसरी तिमाही के नतीजे आने से पहले इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के शेयर बुधवार को अपने सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों ने 981.35 रुपए के उच्चतम स्तर को छुआ। इसके बाद बीएसई पर यह शेयर 969.05 रुपए पर कारोबार करता दिखा।
बता दें कि आईआरसीटीसी ने खुद को 14 अक्टूबर को शेयर बाजार में 320 रुपए के निर्गम मूल्य् पर सूचीबद्ध किया था और बुधवार को यह तीन गुना कीमत पर कारोबार कर रहा था। हालांकि शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के दूसरे ही दिन इस शेयर की कीमत इशू प्राइस से दोगुनी हो गई थी।
इसके बाद से शेयर में तेजी बरकरार है। आईआरसीटीसी का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 15,000 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।