
टाटा पावर ने जुटाए 220 करोड़
टाटा पावर ने प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 1,000 डिबेंचर आवंटित करके 220 करोड़ रुपए जुटाए हैं। 14 नवंबर को आवंटित किए गए ये डिबेंचर 31 मार्च 2028 को मैच्योर होंगे। इन डिबेंचरों पर फ्लोटिंग ब्याज दर के साथ वार्षिक कूपन भुगतान किया जाएगा। टाटा पावर द्वारा आंवटित किए गए डिबेंचरों को इंडिया रेटिंग्स इंड एए/स्थिर रेटिंग दी है।