
शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद
मुम्बई शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। दुनिया भर के बाजारों से मिले सकारात्क रुख के साथ ही भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में तेजी से बाजार में यह तेजी आयी। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्स 70.21 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह तेजी के साथ खुला हालांकि , नरम पड़ती आर्थिक वृद्धि की चिंताओं को लेकर निवेशकों के सतर्क रुख से कारोबार के अंतिम घंटे में बाजार कुछ नीचे आया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 70.21 अंक करीब 0.17 फीसदी बढ़कर 40,356.69 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 363 अंक तक ऊपर आ गया था। वहीं इसी तरह , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23.35 अंक करीब 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 11,895.45 अंक पर बंद हुआ।
एयरटेल में सबसे ज्यादा 8.42 मुंबई की तेजी आई। एसबीआई , कोटक बैंक , सन फार्मा , टाटा मोटर्स , महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयर 5.19 फीसदी तक बढ़े हैं। इसके विपरीत हीरो मोटोकॉर्प , बजाज ऑटो , मारुति , आईटीसी , वेदांता , एनटीपीसी और टेक महिंद्रा के शेयर 1.85 फीसदी तक फिसले। जीडीपी की वृद्धि दर सुस्त रहने की आशंकाओं से बाजार पर असर पड़ा है।
भारती इंफ्राटेल, भारती एयरटेल, एसबीआई, ग्रासिम, ज़ी एंटरटेनमेंट, कोटक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, सन फार्मा को लाभ हुआ वहीं आईओसी, हीरो मोटोकॉर्प, बीपीसीएल, वेदान्त, मारुति सुजुकी, आईटीसी, एनटीपीसी को नुकसान हुआ।