YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

ज्यादा भाई-बहन हो तो एक बच्चे के बदमाश होने का जोखिम -एक ताजा अध्ययन में हुआ खुलासा

 ज्यादा भाई-बहन हो तो एक बच्चे के बदमाश होने का जोखिम  -एक ताजा अध्ययन में हुआ खुलासा

एक से अधिक भाई बहन होने की स्थिति में एक बच्चे के अधिक बदमाश या शरारती बनने का जोखिम रहता है। इनमें पहले जन्म लेने वाले बच्चे या बड़े भाई के हिंसक बनने की संभावना अधिक होती है। हाल ही में हुए एक अध्ययन में यह बात सामने आयी है। ब्रिटेन स्थित वारविक विश्वविद्यालय के डीटर वोक ने बताया, ‘‘भाई बहन की बदमाशी पारिवारिक हिंसा का एक सतत स्वरूप है। इसे अक्सर माता-पिता और स्वास्थ्य पेशेवर बच्चों के बड़े होने के एक सामान्य तरीके के रूप में देखा जाता है। हालांकि, इस बात के भी प्रमाण बढ़ रहे हैं कि इससे अकेलापन, अवगुण और मानसिक समस्या का लंबे समय तक असर रहता है।''  अध्ययन में शामिल सभी बच्चों का जन्म या तो 1991 में अथवा 1992 में हुआ है। इन बच्चों को चार श्रेणियों में बांटा गया था। जब बच्चे पांच साल के हुए तो उनकी मां ने बताया कि वे कितनी बार घर में अपराध का शिकार बने अथवा बदमाशी की। अध्ययन के दौरान ब्रिटेन के 6838 बच्चों के डेटा का विश्लेषण किया गया है। 

Related Posts