
संकट में कैफे कॉफी डे, 6 महीने में 500 आउटलेट किए बंद
देश की सबसे बड़ी कॉफी चेन कंपनी कैफे कॉफी डे के अप्रैल 2019 से अब तक 500 से ज्यादा आउटलेट्स बंद हो चुके हैं। कंपनी ने मुनाफा घटने के कारण इन आउटलटे्स को बंद किया है। इसके अलावा कंपनी अपने कारोबार को बेचने की तैयारी कर रही है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की जून 2019 को खत्म हुई पहली तिमाही में कैफे कॉफी डे के 280 आउटलेट बंद हो चुके हैं। सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दूसरी तिमाही के अंत तक बंद होने वाले आउटलेट्स की संख्या बढ़कर 500 तक हो जाएगी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह संख्या आगे भी बढ़ सकती है। इस समय कैफे कॉफी डे पूरे देश में 1200 से 1300 आउटलेट्स का संचालन करती है। कंपनी अपने कॉफी कारोबार को बेचने के लिए लगातार चर्चा कर रही है।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी बिजनेस समेकन योजना के तहत कुछ हिस्सेदारी कम करने के बारे में भी सोच रही है। बता दें कि पहली तिमाही में कंपनी की रिटेल ईबीआईटीडीए साल-दर-साल के हिसाब से 10 फीसदी गिरकर 73 करोड़ रुपए रह गया था। कंपनी ने कहा है कि जून 2019 को समाप्त हुई तिमाही में उस 1509 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 17 करोड़ ज्यादा है। हालांकि, अकाउंट्स की जांच जारी होने के कारण कंपनी ने पहली तिमाही के नतीजे देर से जारी किए हैं। जबकि दूसरी तिमाही के आंकड़ों को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है।