YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

छोटी डीजल कारों की ‎बिक्री बंद करेगी टोयोटो

छोटी डीजल कारों की ‎बिक्री बंद करेगी टोयोटो

छोटी डीजल कारों की ‎बिक्री बंद करेगी टोयोटो
 जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा भारत में बीएस-5 इमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद छोटी डीजल कारें बेचना बंद करने की तैयारी में है। टोयोटा भारत में किर्लोस्कर ग्रुप के साथ बनाए गए ज्वाइंट वेंचर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के जरिए ऑपरेट करती है। कंपनी इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसी बड़ी यूटिलिटी व्हीकल्स में डीजल फ्यूल ऑप्शंस ऑफर करना जारी रखेगी। टोयोटा अपना 1.3 लीटर डीजल इंजन बंद करेगी, जो कि टोयोटो इ‎टियोस, इ‎टियोस क्रास, ‎लिवा और कोरोलो ए‎ल्टिस में दिया गया है। एक सीनियर एग्जिक्यूटिव ने बताया ‎कि इ‎टिओस सीरीज अपने लाइफ साइकल के आखिर पर है। टोयोटा, कोरलो ए‎ल्टिस के डीजल वेरियंट को बंद करेगी क्योंकि बीएस-5 इमिशन स्टैंडर्ड ट्रैन्जिशन के बाद उत्पादों की कीमत ग्राहकों के लिए व्यवहारिक नहीं होगी। भारतीय बाजार में एग्जिक्यूटिव सेडान सेगमेंट घटकर 500-600 यूनिट्स हर महीने पर पहुंच गया है। वॉल्यूम और कॉस्ट इकनॉमिक्स के हिसाब से डीजल इंजन को हायर इमिशन नॉर्म्स के मुताबिक अपग्रेड करना ठीक नहीं होगा।


 

Related Posts