
भारी डिस्काउंट और वारंटी के कारण मारुति सुजुकी के डीजल मॉडल्स की बढ़ी बिक्री
मारुति सुजुकी को अपने डीजल मॉडल्स की डिमांड में अचानक तेजी देखने को मिली है। इसकी वजह विटारा ब्रेजा और डिजायर का प्रॉडक्शन फिलहाल बढ़ाना पड़ा है, कंपनी इन मॉडल्स को अगले साल अप्रैल से लागू होने वाले नए एमिशन नॉर्म्स से पहले बंद करना चाहती है। मारुति सुजुकी, भारत स्टेज-6 (बीएस-6) वेरियंट्स की इनवेंटरी क्लीयर करने के लिए इन मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट और वारंटी दे रही है, जो कि वैल्यू बायर्स को लुभा रही है। पिछले कुछ महीनों में विटारा ब्रेजा डीजल की रिटेल सेल्स करीब दोगुनी होकर 13,000-14,000 यूनिट्स पहुंच गई है। कंपनी ने विटारा ब्रेजा के डीजल वेरियंट्स का प्रॉडक्शन जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। साथ ही, कंपनी ने नवंबर और दिसंबर में प्लांट आउटपुट को 3,000-4,000 यूनिट्स बढ़ाकर करीब 12,000 यूनिट्स कर दिया है। दूसरे मॉडल्स को मिलाकर सुजुकी मोटर की लोकल सब्सिडियरी अगले तीन महीने में करीब 30,000 डीजल वाहनों का प्रॉडक्शन करेगी, जो कि इसके पिछले प्लान से करीब 30-50 फीसदी ज्यादा है।
इसके अलावा, कंपनी ने करीब 1,000 अस्थाई कर्मचारियों की भर्ती की है। मारुति सुजुकी ने पहले ही भारत स्टेज-6 एमिशन स्टैंडर्ड के हिसाब से गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है। साथ ही, कंपनी विटारा ब्रेजा के पेट्रोल वेरियंट का भी प्रॉडक्शन कर रही है, जो कि पहले केवल डीजल वेरियंट में उपलब्ध थी। मारुति सुजुकी ने पहले कहा था कि नए नियम लागू होते ही वह डीजल वीइकल्स का प्रॉडक्शन बंद कर देगी। कुछ दूसरी कार कंपनियों ने भी कहा था वह अपनी डीजल स्ट्रैटेजी पर दोबारा विचार करेंगी। डीजल से चलने वाली कारों की सितंबर तिमाही में कंपनी के टोटल वॉल्यूम में करीब 22 फीसदी हिस्सेदारी रही। कंपनी ने तीन महीने की अवधि में डीजल मॉडल्स पर औसतन 1.10 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया है। यह पहले ऑफर किए जाने वाले 25,761 रुपये के ओवरऑल डिस्काउंट से 4 गुना से ज्यादा है।