YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

बॉलीवुड

आयुष्‍मान की पुरुषों पर बनी कविता इंटरनेट पर हो रही वायरल

आयुष्‍मान की पुरुषों पर बनी कविता इंटरनेट पर हो रही वायरल

 आयुष्‍मान की पुरुषों पर बनी कविता इंटरनेट पर हो रही वायरल
 दुनियाभर में इंटरनैशनल मेन्‍स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। बता दें ‎कि पुरुषों के बीच पॉजिटिव रोल मॉडल्‍स को हाइलाइट करने के लिए इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन पुरुषों से जुड़े मुद्दों जैसे मेंटल हेल्‍थ, टॉक्‍सिक मेस्‍क्‍युलिनिटी, पुरुषों में आत्महत्या के बढ़ते प्रचलन पर लोगों को अवेयर करने की कोशिश की जाती है। हालां‎कि बॉलिवुड में भी अब तक तमाम फिल्‍में बन चुकी हैं जिनमें पुरुषों के प्रभुत्‍व को दिखाया गया है। हालां‎कि समाज में पुरुषों को लेकर ऐसी धारणा बनी हुई है कि "मर्द को कभी दर्द नहीं होता" जो कि अमिताभ बच्‍चन की ही फिल्‍म "मर्द" का ही एक मशहूर डायलॉग है। हालांकि, अब ऐक्‍टर आयुष्‍मान खुराना ने लंबे समय से चली आ रही इस सोच को अपनी नई कविता से गलत साबित करने की कोशिश की है। बता दें ‎कि पिछले कुछ समय से लीक से हटकर फिल्‍में कर फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाले आयुष्‍मान का इन दिनों एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।‎ जिसमें वह एक कविता के जरिए बता रहे हैं कि जेंटलमेन किसे कहते हैं। इस कविता को राइटर गौरव सोलंकी ने लिखा है। हालां‎कि इसमें पुरुषों के जज्बातों को शब्दों में पिरोया गया है। कविता में पुरुषों पर लादी गईं कई जिम्मेदारियों और ना रोने व दर्द ना महसूस करने वाली यातना को भी काफी संवेदनात्मक तरीके से जाहिर किया गया है। 

Related Posts