YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

उद्धव नहीं माने तो संजय राउत बन सकते हैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री

उद्धव नहीं माने तो संजय राउत बन सकते हैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री

उद्धव नहीं माने तो संजय राउत बन सकते हैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री
 महाराष्ट्र में पिछले एक महीने से चला आ रहा सियासी ड्रामा अब खत्म हो सकता है. कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी गठबंधन पर किसी भी वक्त मुहर लग सकती है, लेकिन एक बड़ी जानकारी ये सामने आ रही है कि अगर मुख्यमंत्री पद के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे नहीं मानते हैं तो पार्टी के सांसद संजय राउत ये पद संभाल सकते हैं. शिवसेना में उद्धव ठाकरे के बाद सीएम पद की रेस में संजय राउत ही आगे चल रहे हैं. इससे पहले गुरुवार को हुई बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को समझाने की कोशिश की कि उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में उतरना चाहिए. बैठक में मौजूद रहे शिवसेना सांसद संजय राउत और आदित्य ठाकरे ने भी उद्धव को सीएम पद संभालने के लिए कहा. सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ही होंगे. दरअसल, शिवसेना ही नहीं बल्कि कांग्रेस और एनसीपी भी यही चाहते हैं कि महाराष्ट्र की कमान उद्धव ठाकरे जैसे अनुभवी नेता के हाथों में दी जाए, क्योंकि आदित्य ठाकरे को राजनीति का गहरा अनुभव नहीं है, उनके सीएम बनने से बाकी दोनों दलों के सीनियर नेता जो मंत्री बनेंगे, वो आदित्य के साथ असहज महसूस कर सकते हैं. वहीं तीन दलों के साथ मिलकर सरकार चलाने का जिम्मा अभी आदित्य के कंधे पर नहीं डाला जा सकता. उद्धव अगर ऐसे हालात में शरद पवार और सोनिया गांधी को साधकर सरकार बना सकते हैं तो पांच साल तक महाराष्ट्र की सरकार चला भी सकते हैं. इसलिए सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ही होंगे. हालांकि इसकी औपचारिक ऐलान होना अभी बाकी है.
 

Related Posts