YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महाराष्ट्र में संवैधानिक कायदों का सरेआम उल्लंघन हुआ : अहमद पटेल

 महाराष्ट्र में संवैधानिक कायदों का सरेआम उल्लंघन हुआ : अहमद पटेल

 महाराष्ट्र में संवैधानिक कायदों का सरेआम उल्लंघन हुआ : अहमद पटेल
 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने महाराष्ट्र में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के बीच पत्रकारों से बता करते हुए कहा कि ना बैंड, ना बाजा, ना बारात के बावजूद महाराष्ट्र में सीएम और डिप्टी सीएम पद के लिए शपथ दिलाई गई। यह लोकतंत्र में काले अध्याय के रूप में देखा जाएगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि राज्यपाल ने कांग्रेस को मौका नहीं दिया। 
अहमद पटेल ने कहा कि संवैधानिक कायदों का पालन नहीं किया गया बल्कि तमाम घटनाक्रम को चुपचाप अंजाम दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कहीं ना कहीं कुछ गलत हुआ है। अहमद पटेल ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता संविधान में आस्था करने वाले लोग हैं लेकिन उन्हें संवैधानिक संकट में झोंक दिया गया है और संविधान की धज्जियां उड़ाई गई है। भाजपा पर आरोप लगाते हुए अहमद पटेल ने कहा कि उन्होंने बेशर्मी की हदें पार कर दी है। हम इसकी निंदा करते हैं। उन्होंने दावा किया कि शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी के बीच सरकार बनाने को लेकर बातचीत चल रही थी। इस बीच उन्होंने कहा कि आज सुबह जो कांड हुआ उसकी आलोचना करने के लिए हमारे पास कोई शब्द नहीं है कांग्रेस नेता ने साफ कहा कि उनकी तरफ से कोई देरी नहीं की गई है बल्कि एक प्रक्रिया के तहत बातचीत चल रही थी। हालांकि अहमद पटेल ने दावा किया कि एनसीपी शिवसेना और कांग्रेस एक साथ है और फ्लोर टेस्ट में भाजपा को शिकस्त देने के लिए दोनों साथ रहेंगे। विधायकों कि टूट पर अहमद पटेल ने कहा कि सभी विधायक हमारे साथ मजबूती से खड़े हैं। कांग्रेस ने सरकार बनाने में कोई देरी नहीं की बल्कि एक प्रक्रिया का पालन किया।

Related Posts