YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

कमनाथ 5 नहीं, 25 साल सरकार चलाएंगे:कंप्यूटर बाबा

कमनाथ 5 नहीं, 25 साल सरकार चलाएंगे:कंप्यूटर बाबा

 कमनाथ 5 नहीं, 25 साल सरकार चलाएंगे:कंप्यूटर बाबा
साधु-संतों के साथ सीहोर के आंबाजदीद रेत घाट पर डेरा डाला 
प्रदेश के नदी न्यास अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने दावा किया कि कमलनाथ पांच नहीं, बल्कि 25 साल शासन चलाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सीख लेना चाहिए। उन्होंने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर पौधारोपण में भ्रष्टाचार, रेत के अवैध खनन को बढ़ावा देने जैसे कई गंभीर आरोप भी लगाए। कंप्यूटर बाबा आजकल नर्मदा नदी से रेत का अवैध खनन रोकने के लिए सांधु-संतों के साथ सीहोर के नसरुल्लागंज के समीप आंबा जदीद रेत घाट पर आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान रेत कारोबारियो से बाबा घिरे नजर आए। कंप्यूटर बाबा और अन्य साधु-संतों की सेहत नहीं बिगड़े इसके लिए स्वास्थ्य अमला नर्मदा घाटों पर तैनात है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दीनदयाल चलित वाहन के माध्यम से बाबाओं की सेहत जांचकर उन्हें दवाएं भी प्रदान की जा रही हैं। इस दौरान एसडीएम केके रावत, एसडीओपी प्रकाश मिश्रा, तहसीलदार पीसी पाण्डे सहित बड़ी संख्या में वनकर्मी, पुलिसकर्मी व राजस्व का अमला बाबा की खातिरदारी में व्यस्त देखा गया। आंदोलन स्थल से 300 कदम की दूरी पर बड़ी मात्रा में रेत के ढेर लगे देखे गए। बाबा ने कहा कि अगर लाइफ जैकेट होती तो सारे घाटों का निरीक्षण करता। वहीं दूसरी ओर आंबा जदीद गांव में 200 से अधिक ट्रैक्टर-ट्राली व 50 से अधिक डंपर खाली खड़े रहे।
    यहां बता दें कि शनिवार को नदी न्यास अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा साधु संतों के साथ नर्मदा नदी के आंबा जदीद घाट पहुंचे थे और वहां अपना डेरा डाला। रविवार को दिनभर बाबा यहीं पर डटे रहे। कम्प्यूटर बाबा से जब पूछा कि आंबाजदीद रेत घाट पर आंदोलन कि या जा रहा है, वहीं दूसरी रेत खदानों की क्या स्थिति है, इसका अवलोकन आपके द्वारा अभी तक क्यों नहीं कि या गया तो उनका जवाब था कि मेरे पास लाइफ जैकेट नहीं है। इसलिए मैं नर्मदा में नौका विहार नहीं कर सकता। हालांकि बाबा ने कहा कि आंबाजदीद के अलावा दूसरे घाटों पर भी अब साधु संतों का डेरा लगा रहेगा, जो अवैध गतिविधि पर नजर रखेगा। कम्प्यूटर बाबा के इस आंदोलन से आंबाजदीद सहित आसपास के तमाम घाटों से रेत का वैध व अवैध खनन पूरी तरह बंद रहा, जिससे रेत कारोबारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। रेत कारोबारियो के सैकड़ों वाहन खाली खड़े रहे, जो बाबा का आंदोलन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। बाबा ने कहा कि जब तक अवैध कारोबार पर रोक नहीं लग जाती कम्प्यूटर बाबा अपने साधु संतों के साथ घाटों पर इसी तरह बैठे रहेंगे। 
 

Related Posts