
स्कॉर्पियो के बाद महेंद्रा ला रही इसका नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल
भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महेंद्रा ने स्कॉर्पियो के बाद अपने अगले चरण में अब इसका नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लाने की तैयारी कर ली है। जेड101 कोडनाम वाली नई स्कॉर्पियो को कई बार परीक्षण के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग के दौरान की लीक हुई तस्वीरों से नई-जेनरेशन स्कॉर्पियो के काफी डीटेल सामने आ चुके हैं। नई स्कॉर्पियो इस एसयूवी का थर्ड-जेनरेशन मॉडल है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। यहां हम आपको नई महिंद्रा स्कॉर्पियो के बारे में 5 बड़ी बातें बता रहे हैं। नई स्कॉर्पियो को नए-प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। इसका साइज मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ा है। इसके चलते नई स्कॉर्पियो के अंदर मौजूदा मॉडल से ज्यादा जगह मिलेगी। एसयूवी के इंटीरियर में बेहतर क्वॉलिटी मटीरियल का इस्तेमाल होगा। साथ ही इसमें कई नए फीचर्स मिलेंगे। नई स्कॉर्पियो में एक्सयूवी300 की तरह ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लामेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा मौजूदा मॉडल में तीसरी लाइन में साइड-फेसिंग सीट्स हैं, जबकि नई स्कॉर्पियो में तीसरी लाइन में भी फ्रंट फेसिंग सीट मिलेगी।
नई स्कॉर्पियो की ओवरऑल डिजाइन मौजूदा मॉडल की तरह ही बोल्ड और मस्क्युलर होगी, लेकिन यह ज्यादा मॉडर्न दिखेगी। नए मॉडल का फ्रंट लुक कंपनी की प्रीमियम एसयूवी अल्टूरस से प्रेरित है। नई स्कॉर्पियो में स्वेप्टबैक हेडलैम्प और नया फ्रंट बंपर मिलेगा। अट्रैक्टिव लुक देने के लिए एसयूवी पर कई क्रोम एलिमेंट्स भी दिए जाने की उम्मीद है। नई स्कॉर्पियो में लंबे दरवाजे और कार जैसी विडस्क्रीन होगी। नेक्स्ट-जेनरेशन स्कॉर्पियो के इंजन में भी बड़ा बदलाव होगा। स्कॉर्पियो के मौजूदा मॉडल में 2.2-लीटर का डीजल इंजन है। वहीं, नई स्कॉर्पियो में बीएस6 कम्प्लायंट 2.0-लीटर डीजन इंजन मिलेगा। यह इंजन 160 बीएचपी की पावर और 400एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।