YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

शेयर बाजार में बूम, आज नए रेकॉर्ड स्तर पर खुला सेंसेक्स, पहली बार 41000 के पार

शेयर बाजार में बूम, आज नए रेकॉर्ड स्तर पर खुला सेंसेक्स, पहली बार 41000 के पार

शेयर बाजार में बूम, आज नए रेकॉर्ड स्तर पर खुला सेंसेक्स, पहली बार 41000 के पार
 महाराष्ट्र की राजनीतिक उठा पटक के बीच शेयर बाजार में उछाल जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का सेंसेक्स लगातार नए रेकॉर्ड बना रहा है। मंगलवार को इंडेक्स 41,022.85 के नए रेकॉर्ड पर खुला। यह पहली बार है जब सेंसेक्स 41,000 के स्तर के पार खुला है। दूसरी ओर एनएसई बेंचमार्क निफ्टी पर 36.45 अंक चढ़कर 12,110.20 अंकों पर खुला। सोमवार को अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील के मामले में प्रगति होने की उम्मीद पर एशियाई बाजारों में तेजी रही जिसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा। यूएस फेडरल रिजर्व के मॉनिटरी पॉलिसी नरम बनाए रखने की उम्मीद पर भारतीय शेयरों में विदेशी फंड की आवक तेज होने से भी सेंटिमेंट बुलिश रहा था। आज भी इन वजहों से बाजार में पॉजिटिव सेंटिमेंट दिखाई दे रहा है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में तेजी बढ़ती देखी गई। 9 बजकर 28 मिनट पर सेंसेक्स 216.48 अंकों की बढ़त के साथ 41,105.71 अंकों पर देखा गया। वहीं निफ्टी 56.45 अंक ऊपर 12,130.20 अंकों पर ट्रेड करता नजर आया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के जिन शेयरों में निवेशकों की सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई दी उनमें यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, ओएनजीसी और सन फार्मा रहे। वहीं भारती एयरटेल, पावरग्रिड। बजाज ऑटो, ऐक्सिस बैंक और एलएंडटी गिरने वाले शेयरों में सबसे आगे देखे गए।
निफ्टी के शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, सन फार्मा और यस बैंक में तेजी दिखाई दे रही है और इन्फ्राटेल, ज़ी लिमिटेड, भारता एयरटेल, नेस्लेइंडिया और ग्रासिम में गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार को शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्सेस में एक प्रतिशत से ज्यादा तेजी दर्ज की गई थी। सेंसेक्स का कारोबार 529.82 अंक जोड़ते हुए 40,889.23 अंकों के ऑल टाइम हाई स्तर पर सिमटा था। वहीं निफ्टी 1.4 प्रतिशत चढ़कर 12,079 प्वाइंट्स पर बंद हुआ था।

Related Posts