YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

संजय राउत बोले- सुप्रीम कोर्ट ने 30 घंटे का वक्त दिया, हम तो 30 मिनट में ही बहुमत सिद्ध कर सकते हैं

 संजय राउत बोले- सुप्रीम कोर्ट ने 30 घंटे का वक्त दिया, हम तो 30 मिनट में ही बहुमत सिद्ध कर सकते हैं

संजय राउत बोले- सुप्रीम कोर्ट ने 30 घंटे का वक्त दिया, हम तो 30 मिनट में ही बहुमत सिद्ध कर सकते हैं 
 शिवसेना नेता संजय राउत महाराष्ट्र की फड़णनीस सरकार के 27 नवंबर को विधानसभा में फ्लोर कराने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से सहज हो गए और अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, 'सच जीत गया। राउत ने कहा कि अदालत ने हमें 30 घंटे दिए हैं लेकिन हम तो 30 मिनट में ही बहुमत साबित कर सकते हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद संजय राउत ने दो ट्वीट किए जिसमें एक ट्वीट में उन्होंने कहा सत्यमेव जयते। जबकि दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं हो सकता है। 
बता दें महाराष्ट्र के विपक्षी दलों की याचिकाओं पर विचार करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बुधवार शाम पांच बजे से पहले विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने का अंतरिम निर्देश दिया। शीर्ष अदालत के न्यायमूर्ति एनवी रमना, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की सदस्यता वाली पीठ ने विपक्षी दलों की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा कि चूंकि विधायकों ने शपथ ग्रहण नहीं किया है, इसलिए 27 नवंबर को जल्द से जल्द बहुमत परीक्षण हो जाना चाहिए। पीठ ने कहा कि बहुमत परीक्षण बुधवार शाम पांच बजे से पहले हो जाना चाहिए। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि इसके लिए एक प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाएगा और बहुमत परीक्षण गुप्त मतदान द्वारा नहीं होगा और सदन की कार्यवाही का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
विपिन/ ईएमएस/ 26 नवम्बर 2019
 

Related Posts