YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ओवैसी ने फिर की टिप्पणी 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ओवैसी ने फिर की टिप्पणी 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ओवैसी ने फिर की टिप्पणी 
ट्वीट कर कहा- सबरीमाला पर रिव्यू हो सकता है तो अयोध्या पर क्यों नहीं
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि अगर सबरीमाला और एससी/एसटी मामले में रिव्यू पीटिशन दायर हो सकता है तो अयोध्या पर क्यों नहीं। असदुद्दीन ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं कोई मशहूर मुस्लिम नहीं हूं लेकिन मेरी दो बाते हैं- सुप्रीम कोर्ट के नियमों के अधीन रिव्यू पिटिशन एक उपाय है और मैं सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दायर करने वाले वादियों के अधिकार के साथ खड़ा हूं। दूसरा- अगर सबरीमाला और एससी/एसटी एक्ट मामले में रिव्यू पीटिशन से ध्रुवीकरण में मदद नहीं मिली, तो इस मामले में भी ऐसा नहीं होना चाहिए। इससे पहले अयोध्या फैसले पर असदुद्दीन ओवैसी कह चुके हैं कि सुप्रीम कोर्ट सर्वोच्च है लेकिन अचूक नहीं है। उन्होंने अयोध्या भूमि विवाद मामले में फैसले को तथ्यों के ऊपर आस्था की एक जीत बताया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने आशंका जाहिर की कि संघ परिवार कई अन्य मस्जिदों के मामलों में इस फैसले का उपयोग कर सकता है, जिस पर उनके दावे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सूची में मथुरा, काशी और लखनऊ की मस्जिदें शामिल हैं। यहां बता दें कि ओवैसी बंधु अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उनके विरोधी इस तरह के बयानों को मुस्लिमों की बीच उनकी छबि चमकाने के हथकंडों से ज्यादा कुछ नहीं मानते हैं।

Related Posts