YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महाराष्ट्र- अजित पवार के इस्तीफे के तुरंत बाद संजय राउत ने कहा- उद्धव ठाकरे बनेंगे सीएम

 महाराष्ट्र- अजित पवार के इस्तीफे के तुरंत बाद संजय राउत ने कहा- उद्धव ठाकरे बनेंगे सीएम

 महाराष्ट्र- अजित पवार के इस्तीफे के तुरंत बाद संजय राउत ने कहा- उद्धव ठाकरे बनेंगे सीएम
 महाराष्ट्र में सियासी घमासान पर पल पल बदलते समीकरणों के बाद मंगलवार दोपहर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के तुरंत बाद शिवसेना के मुख्य रणनीतिकार संजय राउत का बयान आया है। उन्होंने कहा कि अजित पवार हमारे साथ हैं और उद्धव ठाकरे ही मुख्यमंत्री बनेंगे। संजय राउत ने कहा, 'उद्धव ठाकरे पूरे पांच साल के लिए मुख्यमंत्री होंगे। जल्द ही उन्हें गठबंधन का नेता चुन लिया जाएगा।' बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव के नाम की घोषणा खुद एनसीपी चीफ शरद पवार कर सकते हैं। उधर मंगलवार शाम पांच बजे तीनों दल (शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस) एक बैठक करने वाले हैं। सोमवार शाम को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने 162 विधायकों की एक होटल में परेड कराई थी। उसके बाद से ही फडणवीस के लिए बहुमत साबित करने की राह मुश्किल मानी जा रही थी।
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में बहुमत परीक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट की डेडलाइन के बीच तेजी से बदले घटनाक्रम में उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने पद से इस्तीफा दे दिया है। शनिवार को पद संभालने वाले अजित ने तीन दिन बाद ही सीएम देवेंद्र फडणवीस को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी दोपहर 3:30 बजे मीडिया से बात करेंगे। कहा जा रहा है कि इस दौरान खुद देवेंद्र फडणवीस पद से इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं। आज सुबह से ही अजित पवार को लेकर कयास लगने लगे थे। फडणवीस सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार शाम 5 बजे तक बहुमत साबित करने को कहा था। बीजेपी ने अजित के दम पर ही विधानसभा में बहुमत का दावा किया था। सोमवार शाम को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने 162 विधायकों की एक होटल में परेड कराई थी। उसके बाद से ही फडणवीस के लिए बहुमत साबित करने की राह मुश्किल मानी जा रही थी। 

Related Posts