
जीएसटी में 140 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी
जीएसटी अधिकारियों ने 140 करोड़ रुपए की कर धोखाधड़ी से जुड़े रैकेट का खुलासा कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है। यह रैकेट दिल्ली के तिलक बाजार स्थित एक परिसर से चल रहा था। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने कहा, प्रथम दृष्ट्या यह 1,040 करोड़ रुपए की इनवॉयस जारी करके 140 करोड़ रुपये की आईटीसी की धोखाधड़ी का मामला है। सीबीआईसी ने बताया कि केंद्रीय जीएसटी उत्तरी दिल्ली आयुक्त कार्यालय ने 'बिना सामान बेचे इनवॉयस जारी करने और इनवॉयस के बिना सामान की आपूर्ति से जुड़े रैकेट का पता लगाया है। इससे जुड़े एक शख्स को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजागया है। आरोपी 10 कंपनियां चला रहा था और इनपुट टैक्स क्रेडिट के माध्यम से सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा रहा था।