YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

केजरीवाल झूठ की मशीन, अब भरोसा नहीं करते: मनोज तिवारी 

केजरीवाल झूठ की मशीन, अब भरोसा नहीं करते: मनोज तिवारी 

केजरीवाल झूठ की मशीन, अब भरोसा नहीं करते: मनोज तिवारी 
 प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा अनधिकृत कालोनियां बसने के लिये दूसरी सरकारों पर ठीकरा फोड़कर अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकते। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अनधिकृत कालोनियों में कोई काम नहीं किया। अब तो सर्वोच्च न्यायालय ने भी दिल्ली को नरक से भी बदतर करार दिया है फिर भी केजरीवाल को सदबुद्धी नहीं आ रही है। तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने अनधिकृत कालोनियों में न पानी की पाइपलाइन डलवायी है और न ही सड़कें बनवाई हैं। केजरीवाल ने जिन कालोनियों में नई पाइपलाइन डलवाने और साफ पानी भेजने का दावा किया था भारतीय जनता पार्टी के रियल्टी टेस्ट में उनके दावों की पोल खुल गई है। केजरीवाल ने चुनाव से पहले दिल्ली के लोगों को जो सब्जबाग दिखाया था वह दिल्ली वालों के लिये एक सपना साबित हुआ है जिसके कारण दिल्ली बद से बदतर हो गई है। तिवारी ने कहा कि अनधिकृत कालोनियों के लोगों को मालिकाना हक देने में सबसे बड़ी बाधा अरविंद केजरीवाल थे, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण जब सभी बाधायें दूर हो गई तो केजरीवाल अफवाह फैलाने लगे की संसद के मानसून सत्र में अनधिकृत कालोनियों से संबंधित भाजपा कोई बिल नहीं लायेगी, लेकिन सदन के पटल पर जब कल बिल रख दिया गया तो अब केजरीवाल यह अफवाह फैला रहे हैं कि रजिस्ट्री नहीं होगी। भारतीय जनता पार्टी दिसंबर में अनधिकृत कालोनियों की रजिस्ट्री शुरू करने के लिये वचनबद्ध है। दिल्ली के लोग जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो करती है।

Related Posts