Highlights
टाटा ने पहली अल्ट्रोज को पुणे प्लान्ट से रोल-आउट किया
-कंपनी की 2020 की दमदार शुरुआत करने की तैयारी
देश की कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स फिलहाल तीन नए मॉडल्स के बारे में हाइप क्रिएट कर रहा है। पहली हैरियर बेस्ड 7-सीटर टाटा ग्रेविटास एसयूवी, दूसरी टाटा नेक्सोन ईवी और तीसरी टाटा अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक है। माना जा रहा है कि टाटा मोटर्स 2020 की दमदार शुरुआत करने की तैयारी कर रहा है। अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप का नाम बीते दिनों कन्फर्म करने के बाद आज टाटा ने पहली अल्ट्रोज को इसके पुणे प्लान्ट से रोल-आउट की है, जिसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा। टाटा अपनी हैचबैक अल्ट्रोज को पहले ही इंट्रोड्यूस करने वाला था लेकिन इसके लॉन्च को टाल दिया गया। अब माना जा रहा है कि इस हैचबैक को कंपनी बीएस6 नियमों वाले इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। कार मेकर की ओर से कन्फर्म किया गया है कि इस हैचबैक को जनवरी, 2020 में उतारा गया है। टाटा के नए इंपैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज के साथ आने वाली इस हैचबैक ने 2019 जिनेवा मोटर शो में डेब्यू किया था।
बता दें, टाटा अल्ट्रॉज की कीमत 5-8 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। अल्ट्रॉज में बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजन इंजन होंगे। कार में इंजन के तीन ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। एक टियागो में दिया गया 85एचपी पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल और दूसरा नेक्सॉन में दिया गया 102एचपी पावर वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा। तीसरा 90एचपी पावर वाला 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन होगा। तीनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड होगा। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन कुछ समय बाद दिए जाने की संभावना है। प्रीमियम हैचबैक कार में फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया स्टीयरिंग वील, ऐम्बिऐंट लाइटिंग, गूगल असिस्टेंट, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, सेगमेंट फर्स्ट पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12वी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। नए नॉर्म्स के अनुरूप कार में ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और ड्यूल एयरबैग्स स्टैंडर्ड होंगे।अल्ट्रॉज टाटा मोटर्स के नए अल्फा (ऐजल, लाइट, फ्लेक्सिबल और अडवांस्ड) प्लैटफॉर्म पर आधारित कंपनी की पहली कार है। साथ ही यह टाटा की नई इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज सपॉर्ट करने वाली कार है, जो इसे काफी अट्रैक्टिव बनाती है।
