YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

स्कूटर जुपीटर क्लासिक का नया मॉडल लॉन्च

स्कूटर जुपीटर क्लासिक का नया मॉडल लॉन्च

स्कूटर जुपीटर क्लासिक का नया मॉडल लॉन्च 
-बीएस6 टीवीएस जुपीटर क्लासिक की एक्स शोरूम कीमत 67,911 रुपये
 दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने अपने पॉप्युलर स्कूटर जुपीटर क्लासिक का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया। पुराने मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत 8 हजार रुपये ज्यादा है यानि की बीएस6 टीवीएस जुपीटर क्लासिक ईटी-एफआई की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 67,911 रुपये है। कंपनी के जूपिटर पोर्टफोलियो में क्लासिक स्कूटर का पहला वेरियंट है, जो बीएस6 इंजन के साथ आया है। इसके अलावा जूपिटर स्कूटर एसबीटी, झेडएक्सएसबीटी और ग्रांड वेरियंट्स में भी उपलब्ध है, जिनमें जल्द बीएस6 इंजन दिए जाने की उम्मीद है। जूपिटर के नाम में शामिल किए गए ईटी-एफआई का मतलब 'ईकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन' है। यह टीवीएस के डिवेलप किए गए 2 बीएस6 फ्यूल इजेक्शन प्लैटफॉर्म में से एक है। दूसरे फ्यूल इंजेक्शन प्लैटफॉर्म को कंपनी ने आरटी-एफआई यानी ‘रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन’ सिस्टम नाम दिया है। टीवीएस का दावा है कि अब जूपिटर क्लासिक पहले के मुकाबले 15 पर्सेंट ज्यादा माइलेज देगा। टीवीएस ने इस स्कूटर में यूएसबी चार्जर, फ्रंट में स्टोरेज स्पेस और टिंटेड वाइजर जैसे नए फीचर्स भी शामिल किए हैं। 
जूपिटर क्लासिक में 110सीसी का इंजन दिया गया है। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 7.9 बीएचपी की पावर और 8.4 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने बीएस6 इंजन के आउटपुट फिगर की जानकारी अभी नहीं दी है। बता दें कि टीवीएस मोटर कंपनी ने अपाचे आरटीआर 160 4वी और आरटीआर 200 4वी को बीएस6 इंजन के साथ लॉन्च करने के एक ही दिन बाद जूपिटर को बीएस6 वर्जन में बाजार में उतारा है। कंपनी ने 26 नवंबर को इन दोनों बाइक को लॉन्च किया था। बीएस6 इंजन वाली अपाचे आरटीआर 160 4वी के ड्रम वेरियंट की कीमत 99,950 और डिस्क वेरियंट की 1.03 लाख रुपये है। वहीं, बीएस6 इंजन वाली अपाचे आरटीआर 200 4वी को 1.24 लाख रुपये कीमत में बाजार में उतारा गया है। माना जा रहा है कि नई टीवीएस अपाचे बाइक्स की तरह इस जूपिटर में भी बीएस4 के मुकाबले बीएस6 में पावर थोड़ी कम हो सकती है। जूपिटर क्लासिक ईटी-एफआई स्कूटर कई कलर ऑप्शन में मिलेगा। इनमें सनलाइट आइवरी, ऑटम ब्राउन और नया इंडिब्लू शेड शामिल हैं। 

Related Posts