YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

रिकॉर्ड 84.42 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान

रिकॉर्ड 84.42 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान

रिकॉर्ड 84.42 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान
  विधानसभा के पहले चरण में 13 सीटों के लिए आज मतदान संपन्न हुआ. इन 13 सीटों के लिए 64.44 प्रतिशत (टेंटेटिव) मतदान दर्ज किया गया. चतरा (एससी) में 56.59, गुमला (एसटी) में 67.3, 69-बिशुनपुर (एसटी) में 69.8, 72-लोहरदगा (एसटी) में 71.47, मनिका (एसटी) में 62.66,  लातेहार (एससी)में 67.2, पांकी में 64.1, डाल्टेनगंज में 63.9, विश्रामपुर में 61.6, 78-छत्तरपुर (एससी) में 62.3, 79- हुसैनाबाद में 60.9,   गढ़वा मे 66.04 और भवनाथपुर सीट के लिए 67.34 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चैबेने बताया कि इन 13 सीटों के हुए मतदान को लेकर कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. संवाददाता सम्मेलन में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी   कृपानंद झा और श्री शैलेश कुमार चैरसिया मौजूद थे. 
2014 की तुलना में बढ़ा मतदान प्रतिशत
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में जिन 13 विधानसभा सीटों के लिए आज दिनांक 30 नवंबर 2019 को हुए मतदान का प्रतिशत 64.44 रहा. इस तरह 2014 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 1.15 प्रतिशत बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. ज्ञात हो कि 2014 के विधानसभा चुनाव में इन सीटों के लिए कुल  63.29  प्रतिशत मतदान हुआ था.  2014 के विधानसभा चुनाव में चतरा (एससी) के लिए 53.62 प्रतिशत, गुमला (एसटी) के लिए 60.73 प्रतिशत,  विशुनपुर (एसटी) के लिए 66.92 प्रतिशत  लोहरदगा (एसटी) सीट के लिए 67.75 प्रतिशत,  मनिका (एसटी) सीट के लिए 59.77, लातेहार (एससी) सीट के लिए 66.17 प्रतिशत, पांकी सीट के लिए 65.72, डाल्टेनगंज सीट के लिए 64.70 प्रतिशत,  विश्रामपुर सीट के लिए 61.31 प्रतिशत, छतरपुर (एससी)सीट के लिए 59.63 प्रतिशत, 79-हुसैनाबाद सीट के लिए 62.21, 80-गढ़वा सीट के लिए 67.81 और 81-भवनाथपुर सीट के लिए 68.16 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
 दिव्यांग मतदाताओं की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पहले चरण के मतदान में दिव्यांग मतदाताओं की बढ़-चढ़कर भागीदारी रही. उन्होंने बताया कि 84.22 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस चरण में दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 49007 थी. इनके सहूलियत के लिए 3152 व्हील चेयर की व्यवस्था और सहायता के लिए 2669 वोलेंटियर्स विभिन्न मतदान केंद्रों में तैनात किए गए थे. इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक लाने व ले जाने के लि 1108 वाहनों का इस्तेमाल किया गया था.
 

Related Posts