YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल रीजनल नार्थ

‎रिश्वत मांगने के आरोप में डाक  ‎विभाग के दो अ‎धिकारी गिरफ्तार - एजेंट से मांगी थी 100 रुपए घूस, सीबीआई ने की कार्रवाई

‎रिश्वत मांगने के आरोप में डाक  ‎विभाग के दो अ‎धिकारी गिरफ्तार - एजेंट से मांगी थी 100 रुपए घूस, सीबीआई ने की कार्रवाई

‎रिश्वत मांगने के आरोप में डाक  ‎विभाग के दो अ‎धिकारी गिरफ्तार
- एजेंट से मांगी थी 100 रुपए घूस, सीबीआई ने की कार्रवाई
 केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक कमिशन एजेंट से 100 रुपये घूस मांगने के आरोप में डाक विभाग के दो अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी ने एजेंट के पति की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि डाक अधीक्षक संतोष कुमार सरोज और डाक सहायक सूरज मिश्रा प्रत्येक बीस हजार रुपए जमा करने पर 100 रुपए रिश्वत की मांग करते हैं। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया ‎कि हमारे लिए कोई बड़ा या छोटा मामला नहीं होता। हम सभी मामलों से एक समान रूप से निपटते हैं। शिकायतकर्ता ने कहा कि उनकी पत्नी गांवों से डाक विभाग के बचत खाते के लिए रकम एकत्र करती हैं और कुंडा, प्रतापगढ़ के उप डाकघर में जमा रकम को सुपुर्द कर देती हैं और वह भी इस कार्य में उनकी मदद करते हैं। 
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पूर्व में जब वह रकम जमा करने गए थे तो दोनों डाक अधिकारियों ने रकम जमा करने के बदले सुविधा शुल्क के नाम पर 25 और 26 नवंबर को 500 रुपए और 300 रुपए लिए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों ने प्रत्येक 20,000 रुपए जमा करने पर 100 रुपए देने या काम रोक देने को कहा। पैसे नहीं देने पर उनका काम रोकने और गड़बड़ी करने के लिए भी धमकाया था। सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत के आधार पर जाल बिछाया गया और आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। सीबीआई को जनता की शिकायत पर हस्तक्षेप करना पड़ा जहां गरीब ग्रामीणों को डाकखाने में अपना ही पैसा जमा करने पर रिश्वत देनी पड़ रही थी।


 

Related Posts