
अक्टूबर-नवंबर में सरकारी बैंकों ने दिया 4.9 लाख करोड़ का लोन
सरकारी बैंकों ने अक्टूबर-नवंबर महीने में 4.91 लाख करोड़ रुपए का लोन दिया है। खपत बढ़ाने और अर्थव्यवस्था में छाई सुस्ती को दूर करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जरूरतमंद लोगों को लोन बांटने के लिए कहा था। ये लोन किसानों, रिटेल ग्राहक, कॉरपोरेट, एमएसएमई और एनबीएफसी को दिया गया था। देश भर के 374 जिलों में लोन मेला भी आयोजित किए गए थे। अक्टूबर महीने में बैंकों ने 2.52 लाख करोड़ रुपए और नवंबर में 2.39 लाख करोड़ रुपए का लोन बांटा था। लोगों की आमदनी बढ़ी, जिससे लोगों ने लोन लेने में रूचि दिखाई। लोन मेले का पहला चरण 1 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक आयोजित किया गया था। यानी पहले चरण का मेला 9 दिनों तक चला। इसमें सरकारी बैंकों ने 87,781 करोड़ रुपए का लोन बांटा था। वित्त मंत्री के मुताबिक इस बांटे गए लोन में 34 हजार करोड़ रुपए का लोन नए कारोबारियों को दिया गया था।