
सरकार ने सदन को दी जानकारी बंद नहीं होगा 2000 रुपए का नोट
मोदी सरकार का नोटबंदी के दौरान चलन में आए 2,000 रुपये के नोट को बंद करने का कोई प्लान नहीं है। वित्त और कारपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि मोदी सरकार का फिलहाल 2,000 रुपये के नोट को बंद करने की कोई योजना नहीं है। दरअसल, राज्यमंत्री अनुराग से पूछा गया था कि क्या सरकार चरणबद्ध तरीके से 2,000 रुपये के नोट को बंद करने जा रही है, इसके जबाव में अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी सदन को दी। बता दें कि मोदी सरकार ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी का फैसला कर 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट को चलन से बाहर कर दिया था। वहीं, 500 और 2000 रुपये के नए नोट को जारी करने का फैसला किया था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की सालाना रिपोर्ट के आधार पर मंत्री ने कहा, 31 मार्च 2019 तक 2,000 रुपये के नोटों का सर्कुलेशन कुल नोटों के सर्कुलेशन का 31.18 फीसदी है। कुल नोटों के सर्कुलेशन का वैल्यू 21,109 अरब रुपये है और इसमें 2,000 रुपये के नोटों के चलन की वैल्यू 6,582 अरब रुपये है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों में 5 करोड़ से अधिक नकद जब्त किए गए हैं। जब्त की गई कुल नकदी में से वित्त वर्ष 2017-18में 2,000 रुपये के 67.91 प्रतिशत नोट जब्त किए गए। 2018-19 में यह आंकड़ा 65.93 प्रतिशत रहा, जबकि मौजूदा वित्त वर्ष में यह घटकर 43.22 प्रतिशत पर आ गया। बता दें कि पिछले महीने भारत सरकार के आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव एससी गर्ग ने कहा था कि 2,000 रुपये के नोट आसानी से बाजार से हटाए जा सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि लोगों ने 2 हजार के नोट जमा कर लिए हैं, जिसकी वजह से अब ये ज्यादा चलन में नहीं हैं।