YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 टीवी, टायर और काजू जैसे उत्पादों की बढेंगी कीमतें

 टीवी, टायर और काजू जैसे उत्पादों की बढेंगी कीमतें

 टीवी, टायर और काजू जैसे उत्पादों की बढेंगी कीमतें
 केंद्र सरकार जल्द इंपोर्टेड उत्पादों पर शुल्क बढ़ा सकती है। अगर सरकार आयात शुल्क में बदलाव करती है तो कलर टीवी, वीडियो गेम्स, सेट-टॉप बॉक्स, गाड़ी के टायर और काजू जैसे अन्य प्रोडक्ट महंगे हो जाएंगे। घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। जो उत्पाद पिछले साल भारी आयात शुल्क से बच गए थे, इस साल सरकार उन पर भारी आयात शुल्क लगाने जा रही है1 वाणिज्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक 2017-18 में भारत ने 465 अरब डॉलर का निर्यात किया था! 2018-19 में यह 11 फीसदी बढ़कर 514 अरब डॉलर हो गया। इंपोर्टड उत्पादों के बढ़ते आंकड़ों से चिंतित होकर सरकार ने पिछले साल इंपोर्टेड उत्पादों पर आयात शुल्क को 6 गुना बढ़ा दिया। इसके अलावा हाई-वैल्यू एग्रीकल्चरल इंपोर्ट पर ड्यूटी बढ़ा दी गई। अब वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने घरेलू निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए इंपोर्टेड उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाने का निर्देश दिया है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि काजू, सेट-टॉप बॉक्स, व्हीकल टायर जैसे उत्पादों को तुलनात्मक रूप से कम मात्रा में आयात किया जाता है। साथ ही उनका यह भी कहना है कि आयात पर अधिक शुल्क बढ़ाने से औद्योगिक मांग को नुकसान पहुंचेगा क्योंकि घरेलू मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के पास मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए पर्याप्त कैपीटल नहीं है।


 

Related Posts