YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

कोलकाता में प्याज 160 रुपए किलो

 कोलकाता में प्याज 160 रुपए किलो

 कोलकाता में प्याज 160 रुपए किलो 
 सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद प्याज के दामों कोई कमी नहीं आ रही है बल्कि इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कोलकाता में तो खुदरा बाजार में 160 रुपए प्रति किलो प्याज बिक रहा है। दिल्ली-एनसीआर, महाराष्ट्र समेत ओडिशा और आंध्र प्रदेश में प्याज 120 से लेकर 140 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम तक प्याज के दाम 140 रुपए प्रति किलो थे जो गुरुवार सुबह 20 रुपए बढ़कर 160 रुपए हो गए। वहीं एक बोरे प्याज की कीमत थोक बाजार में 4800 रूपए थी। मंगलवार रात को आंध्र प्रदेश से बंगाल में 21 ट्रक प्याज पहुंचे थे लेकिन बुधवार रात को सिर्फ 11 ट्रक ही पहुंचे जिसके कारण रातों रात प्याज की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला। पश्चिम बंगाल में प्याज के दाम प्रति किलो  कोलकाता में 160 रुपए, मालदा में 120-130 रुपए, बुर्धवान में 150 रुपए, अलीपुरदौर में 120 रुपए, दुर्गापुर में 120-125 रुपए,  हुबली में 140 रुपए,  नादिया में 120 रुपए ‎किलो हैं।
  

Related Posts