YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदलेगा विधानसभा चुनाव: नड्डा

झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदलेगा विधानसभा चुनाव: नड्डा

 झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदलेगा विधानसभा चुनाव: नड्डा
 कांग्रेस पर समाज में बंटवारे का लगाया आरोप
 भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव झारखंड की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेगा क्योंकि भाजपा का उद्देश्य सिर्फ दरिद्र नारायण की सेवा है। झारखंड विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में बीस सीटों के लिए सात दिसंबर को होने वाले मतदान से पूर्व यहां भाजपा उम्मीदवार देब कुमार धान के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने समाज में सिर्फ बंटवारा किया जबकि भाजपा का उद्देश्य सिर्फ गरीबों की सेवा है। कांग्रेस जाति-पांत और अन्य आधार पर समाज को बांटने का काम किया है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए देश में सिर्फ एक जाति है और वह है गरीबी। इसीलिए वह सिर्फ दरिद्र नारायण की सेवा में लगे हैं। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार और राज्य की भाजपा सरकार ने झारखंड में डबल इंजन के रूप में काम किया है और लोगों से अपील की कि इस डबल इंजन की सरकार को बनाये रखने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करें ताकि विकास की गति कम न होने पाये। 
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत जहां केन्द्र सरकार ने किसानों को छह हजार रुपये की सहायता दी लेकिन झारखंड सरकार ने प्रति एकड़ पांच हजार रुपये की दर से 25 हजार रुपये तक की अतिरिक्त सहायता किसानों को दी जिससे उन्हें 11 हजार रुपये से 31 हजार रुपये तक की मदद मिली। अन्य केन्द्रीय कल्याण योजनाओं में भी झारखंड सरकार ने अपने लोगों को अधिक लाभ दिये हैं। उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर भ्रष्टाचारियों को प्रश्रय देने और राज्य को फिर से लूटने की तैयारी करने के आरोप लगाए। झारखंड में इस वर्ष पांच चरण में मतदान हो रहे हैं और 23 दिसंबर को मतगणना का कार्यक्रम है।

Related Posts