YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

सुप्रीम कोर्ट में बार-बेंच विवाद में कपिल सिब्बल ने जताया विरोध 

सुप्रीम कोर्ट में बार-बेंच विवाद में कपिल सिब्बल ने जताया विरोध 

सुप्रीम कोर्ट में बार-बेंच विवाद में कपिल सिब्बल ने जताया विरोध 
 सुप्रीम कोर्ट में  बार-बेंच विवाद में वरिष्ठ वकीलों की ओर से पेश हुए कपिल सिब्बल ने जस्टिस अरुण मिश्रा और वकील गोपाल शंकर नारायण के बीच हुई नोकझोंक पर अपना विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है। बेंच को धैर्य के साथ वकीलों की दलीलें सुननी चाहिए। इसपर जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा कि मैं इस बारे में स्पष्टीकरण नहीं देना चाहता। इस मामले में वकीलों ने कहा कि हम चाहते हैं कोर्ट रूम की मर्यादा बनी रहे। इस पर जस्टिस मिश्रा ने कहा कि जो भी हुआ उस बारे में आप दूसरे पक्ष कि खामी भी देंखे। मैं बार से ज्यादा जुड़ा हुआ हूं। इस पर कपिल सिब्बल ने कहा कि हम एक मामले की बात नहीं कर रहे हैं। सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी, अभिषेक मनु सिंघवी, दुष्यंत दवे मौजूद थे।
हाल ही में एक  मामले में वकील शंकर नारायण को जस्टिस अरुण मिश्रा ने दलील देने के दौरान अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की चेतावनी दे दी थी। सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन ने इस बाबत आपत्ति जताते हुए चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखी थी। जस्टिस मिश्रा की बेंच के सामने कई सीनियर वकीलों ने बेंच के ऐसे रवैये पर अपना विरोध जताया है। 

Related Posts